नवविवाहिता आत्महत्या मामले में पति पर लगाए हत्या का आरोप
इंदौर। में नवविवाहिता आत्महत्या मामले में ससुराल वालों ने लगाए गंभीर आरोप पति पर हत्या का आरोप दहेज के लिए महिला को किया प्रताड़ित पुलिस ने पति और ससुर को लिया हिरासत में, पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम रिपोर्ट का कर रही इंतजार आक्रोशित परिजनों ने महिलाओं को रखकर किया प्रदर्शन निष्पक्ष कार्रवाई की मांग।
दरअसल मामला इन्दौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के सुदामा नगर का है यहां रहने वाली नवविवाहिता इंदू तिवारी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में परिवार द्वारा लगातार ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है पुलिस द्वारा मृतिका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद पति और ससुर को सीधे अन्नपूर्णा थाने की हवालात में कर दिया गया है और पुलिस अब पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है वहीं अधिकारियों का कहना था कि इस मामले में पीएम रिपोर्ट के आधार पर ही ससुराल पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी लेकिन उससे पहले नवविवाहिता की मौत के मामले में संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस द्वारा मांहिल के अंतिम संस्कार के बाद पति और ससुर हिरासत में लिया है।बताया कि वर्ष 2017 के लगभग मृतिका इंदु तिवारी निवासी शिवपुरी का विवाह इंदौर के रहने वाले गौरव तिवारी से हुआ था शादी के बाद उनका 4 साल का मासूम बेटा भी है और प्रताड़ना के चलते ही नवविवाहिता ने यह कदम उठाया होगा वहीं पुलिस इसमें पीएम रिपोर्ट के बाद ही प्रकरण पंजीबद्ध कर निष्पक्ष कार्यवाही की जाएगी।