सरकार बनाएगी शंकर सेना

हर जिले में दी जाएगी ट्रेनिंग; खड़े होंगे स्वयंसेवक, 5 मंजिल भवन के बराबर का स्तंभ, यहां आदि गुरु की 108 फीट ऊंची मूर्ति लगेगी।

 

इंदौर। दुनिया में ओंकारेश्वर की धार्मिक पहचान ज्योतिर्लिंग की वजह से तो है ही, अब यह आदि गुरु शंकराचार्य के अद्वैत दर्शन का नया केंद्र बनने जा रहा है। यहां आदि गुरु की 108 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित करने के साथ ही उनके जीवन पर आधारित म्यूजियम, लाइब्रेरी और गुरुकुल भी आकार ले रहा है। 2,100 करोड़ रुपए के इस प्रोजेक्ट के माध्यम से अद्वैत दर्शन को जन-जन तक पहुंचाने की योजना है।
इसके लिए सरकार ‘शंकर सेना’ बना रही है। यह हर जिले में बनेगी। पहले चरण की सेना में बड़ी संख्या में लाड़लियों को शामिल किया गया है। सेना को 10 दिन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि वे शंकराचार्य के अद्वैत दर्शन को समझ सकें और उसे लोगों तक पहुंचाएं। अब तक ऐसे तीन शिविर लगाए जा चुके हैं।