जैसलमेर में 40 करोड़ की हेरोइन बरामद
जयपुर क्राइम ब्रांच ने भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से 11 किलो नशे का सामान जब्त किया
ब्रह्मास्त्र श्रीगंगानगर
भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से लगे इलाके से 11किलो की हेरोइन जब्त की गई है। इसकी कीमत करीब 40 करोड़ रुपए बताई जा रही है। जैसलमेर में शनिवार को यह संयुक्त कार्रवाई क्राइम ब्रांच जयपुर, सीआईडी और जैसलमेर-गंगानगर पुलिस ने की। इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। 3 दिन पहले श्रीगंगानगर में तस्कर भुट्टा सिंह (40) पकड़ा गया था। उसी की निशानदेही पर इतनी बड़ी नशे की खेप पकड़ी गई है।
अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन ने बताया कि जैसलमेर के बॉर्डर इलाके के झिनझिनयाली इलाके में कार्रवाई की गई है। मीठड़ाऊ क्षेत्र से यह बरामदगी हुई है। हेरोइन के 11 पैकेट पुलिस को मिले हैं। तस्कर भुट्टा सिंह को 3 दिन पहले श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में 470 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा गया था। उसके साथ उसका मौसेरा भाई पूगल तहसील के चक एक आरएम निवासी खेत सिंह पुत्र रुग सिंह तथा कोलायत तहसील के पूगल थाना क्षेत्र के आरडी 820 के रहने वाले सुनील कुमार पुत्र देशराम कंबोज को भी गिरफ्तार किया गया था।