मुरैना की तरह रतलाम में समझौते के लिए बुलाया, चाकू मारे, एक की मौत, एक घायल
युवक की हत्या के विरोध में फोरलेन पर चक्काजाम
दैनिक अवन्तिका रतलाम
रतलाम में युवक की हत्या के विरोध में परिजन और गांव के लोगों ने जाम लगा दिया। सनावदा फंटे इलाके में नयागांव-लेबड फोरलेन पर बैठे परिजन और ग्रामीण आरोपियों के घर गिराने की मांग पर अड़ गए। उनका कहना था कि जब तक आरोपियों के घरों पर बुलडोजर नहीं चलता, तब तक युवक का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। अधिकारियों के समझाने पर वे माने। प्रदर्शन के कारण फोरेलन करीब तीन घंटे तक जाम रहा। रोड के दोनों ओर गाड़ियों की कतारें दिखीं। वाहन इतने थे कि जाम खुलने के बाद भी धीरे-धीरे आगे बढ़े।
रतलाम के सनावदा फंटे में शनिवार रात 8.30 बजे मुरैना जैसी घटना हुई। पुराने विवाद में समझौता करने के लिए नगरा गांव के युवकों को सनावदा फंटे पर बुलाया। यहां पहले से घात लगाए हमलावर उन पर लाठी और चाकू लेकर टूट पड़े। हमले में एक युवक की मौत हो गई। 10वीं का छात्र गंभीर घायल है।