वृद्ध से मांगा था हफ्ता, चलने लायक नहीं बचा बदमाश
उज्जैन। हेयर सूलन पर बैठे वृद्ध से हफ्ता मांगने और नहीं देने पर मारपीट करने वाला बदमाश रविवार को गिरफ्त में आया तो चलने लायक नहीं बचा था। पुलिस की घेराबंदी में उसके हाथ-पैर टूट गये। आज पुलिस उसके न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजेगी।
नानाखेड़ा काला पत्थर में रहने वाला सचिन वर्मा घर के बाहर ही हेयर सेलून की दुकान संचालित करता है। 5 मई की शाम वह बाजार गया था। उसके पिता राजेन्द्र कुमार वर्मा 72 वर्ष दुकान पर बैठे थे। उसी दौरान क्षेत्र का रहने वाला बदमाश अजय उर्फ अज्जू पिता गोपाल दुकान पर पहुंचा और वृद्ध राजेन्द्र कुमार से शराब पीने के पैसे मांगने लगा। मना करने पर उसने मारपीट की और बोला कि दुकान चलाना है तो हफ्ता देना होगा। पुलिस ने राजेन्द्र कुमार वर्मा की शिकायत पर बदमाश के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज किया था। रविवार को शराब के नशे में कालापत्थर पर घूमने की सूचना मिलने पर पुलिस बदमाश को पकड?े पहुंची तो भागने लगा, पुलिस ने पीछा किया तो गिरकर घायल हो गया। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और अस्पताल लेकर पहुंची। जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद थाने लाया गया। शाम उसे पुलिस कालापत्थर क्षेत्र में लेकर पहुंची और हफ्ता वसूली की वारदात में तस्दीक कराई गई। टीआई ओपी अहीर ने बताया कि बदमाश के खिलाफ 17 से 18 अपराध पूर्व में भी दर्ज है। शराब पीकर लोगों के साथ मारपीट और हफ्ता वसूली करता है। बदमाश को सोमवार दोपहर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा।