हरिद्वार से आए हैं, 21 कदम चलो देवी के होंगे दर्शन

उज्जैन। 2 शातिर बदमाश कुछ दिनों से अकेली वृद्ध महिलाओं का अपना शिकार बना रहे है। एक बार फिर बेटे के घर जा रही वृद्धा को एक बदमाश ने रोका और हरिद्वार से आना बताया। दूसरे साथी ने देवी के दर्शन होना बताकर वृद्धा को झांसे में ले लिया। 21 कदम चलने को कहा और आभूषण लेकर भाग निकले।
मामला नीलगंगा थाना क्षेत्र के दो तालाब स्थित शिंदे नर्सिंग होम के पास होना सामने आया है। कमला नेहरुनगर में रहने वाली किरण पति स्व. मांगीलाल सोलंकी 64 वर्ष पैदल अपने छोटे बेटे शक्ति सोलंकी के घर जा रही थी दो तालाब के समीप उसे एक युवक मिला और पहले पता पूछने लगा। किरण सोलंकी ने दूसरे से पूछने की बात कहीं। उसी दौरान दूसरा युवक आ गया। पता पूछने वाला उससे बात करने लगा और बोला कि तुम्हारी मां की तबीयत खराब है। आंख बंद कर 21 कदम चलो देवी के दर्शन होगें। वृद्ध उनकी बाते सुनकर रही थी। दूसरा युवक कुछ दूर चला और बोला देवी के दर्शन हो गये। फिर दोनों युवकों ने वृद्धा का अपने झांसे में लिया और कहने लगे कि हरिद्वार से आए है, तुम्हारा मकान बन रहा है। चार बच्चे है। छोटे बेटे का पडोसियों से विवाद होने वाला है। वृद्ध उनकी बात सुनकर हैरत में पड़ गई और निवारण करने की बात कहीं। दोनों ने कहा कि हाथ की मुट्ठी बांध लो और आंख बंद कर 21 कदम चलो। देवी के दर्शन होगें। वृद्धा उनकी बातों को फ्लो करने लगी, तभी उन्होने रोका और बोले कि देवी मां आभूषण पहने रहती है, तुम्हें आभूषणों में देखेगी तो नाराज हो जाएगी। वृद्धा ने अपने चांदी की चेन, सोने के टॉप्स और सिर की लटक के साथ मोबाइल पर्स में रख दिया। दोनों युवको ने पर्स लिया और चलने को कहा। वृद्धा आंख बंद कर 21 कदम चली और पलटकर देखा तो दोनों गायब हो चुके थे। अपने साथ हुई धोखाधड़ी की बात बेटे के घर पहुंचकर बताई। बेटा शक्ति मां को नीलगंगा थाने लेकर पहुंचा। पुलिस ने वृद्धा किरण सोलंकी की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है।