उज्जैन पुलिस का एक्शन मोड, ढोल के साथ धराशाय मकान

सडको पर उतरी पुलिस…. आय शामत अब बदमाशो की …….

उज्जैन। एसपी सचिन शर्मा के निर्देश पर दो एडिशनल एसपी, सीएसपी, डीएसपी सहित थाना प्रभारी व बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात ।

उज्जैन पुलिस का चला बुलडोजर … कानून के हाथ में अब बदमाशो का गिरेबान 


उज्जैन पुलिस ने एक बार फिर सोमवार से एंटी माफिया अभियान शुरू कर दिया है। खास बात तो यह है कि इस अभियान की शुरुआत ढोल धमाके के साथ की गई। थाना जीवाजीगंज क्षेत्र के हरीनगर में बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा। ढोल की आवाज सुन क्षेत्रवासी किसी आयोजन का समझ बैठे। जब पुलिस फोर्स को देखा तो आश्चर्यचकित रह गए। दरअसल एसपी सचिन शर्मा के निर्देश पर एडिशनल एसपी आकाश भूरिया और इंद्रजीत बाकरवाल के नेतृत्व में सीएसपी डीएसपी व थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंचा। यहां क्षेत्र में ढोल धमाके के साथ गुंडों के आपराधिक रिकॉर्ड की मुनादी की जा रही थी। दरअसल 4 मई को फ्रीगंज क्षेत्र में दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या करने के दो आरोपियों के मकानों पर सोमवार को बुलडोजर चलाया गया। यहां गुंडे जितेंद्र गुर्जर और धर्मेंद्र सिसोदिया के मकान को जमींदोज किया गया। बताया जा रहा है कि गुंडे धर्मेंद्र सिसोदिया पर पूर्व के 7 अपराध दर्ज है। वही जितेंद्र गुर्जर पर 6 आपराधिक मामले हैं। यहां नगर निगम और पुलिस प्रशासन के अमले ने गुंडों के मकान के अवैध निर्माण को तोड़ा। इसके साथ ही चेतावनी भी दी गई है कि ऐसे गुंडे जो लगातार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हैं और रिकॉर्डेड बदमाश है उनके मकानों पर भी बुलडोजर चलेगा।