नींबू पानी का ठेला लगाने वाले ने खाया जहरीला पदार्थ
उज्जैन। नीबू पानी और सोडे का ठेला लगाने वाले एक बच्चे के पिता ने रविवार को जहरीला पदार्थ खा लिया था। जिसकी उपचार के दौरान सोमवार तड़के मौत हो गई। परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिये पैतृक गांव माकड़ोन ले गये हैं।
पंवासा थाना क्षेत्र में रहने वाला सचिन पिता सत्यनारायण चौधरी काल भैरव मंदिर के पास नीबू पानी और सोडे का ठेला लगता था। उसका चार वर्ष पहले विवाह हुआ था और ढाई साल का पुत्र है। रविवार दोपहर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया था। हालत बिगड़ने पर पत्नी पड़ोसियों की मदद से जिला अस्पताल लेकर पहुुंची थी। जहां उपचार के दौरान सचिन की मौत हो गई। सोमवार सुबह पंवासा पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया। बताया जा रहा है कि सचिन ने दीपावली पर बाइक खरीदी थी और बजाज कम्पनी से फायनेंस कराया था। तीन माह से वह किश्त नहीं भर रहा था। कम्पनी ने तकाजा किया था और बाइक जब्त करने की बात कहीं थी। कम्पनी कर्मचारी उस पर किश्त जमा करने का दबाव भी बना रहे थे। परिजनों का कहना था कि इसी कारण उसने जहरीला पदार्थ खाया है। मामले में पंवासा थाना प्रभारी गजेन्द्र पचौरिया ने बताया कि परिजन अंतिम संस्कार के लिये शव पैतृक गांव माकड़ोन ले गये है। उनके लौटने पर बयान दर्ज किये जाएगें। फिलहाल मामले में मर्ग कायम किया गया है। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट मिलना सामने आया नहीं आया है।