बड़ा हादसा होते-होते टला
उज्जैन। बीती रात चिमनगंज मंडी आगर रोड के पीछे वाले रास्ते से उज्जैन से विजयनगर को जाने वाली आयशर वाहन क्रमांक एमपी 13 60140 ओवरलोड भरकर जा रही थी क्लीनर की समझ के कारण वाहन पलटी खाने से बच गया अगर यह वाहन पलट जाता तो मेन रोड पर जा रहे यात्री चपेट में आ जाते जिससे कि बड़ा हादसा हो जाता गौरतलब बात यह है कि चिमनगंज मंडी के पीछे वाले रास्ते से रात्रि में मंडी टैक्स बचाने के कारण वाहन लौटकर अपने गंतव्य की ओर भेजे जाते हैं जिससे कि सरकार को टैक्स का घाटा होता है कई बार समाचार पत्रों में यहां छाप कर मंडी प्रशासन को अवगत कराया गया है लेकिन मंडी प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं करता है लगता है कि व्यापारियों की सांठगांठ से ही यह अवैध धंधा संचालित हो रहा है।