ससुराल में छुपा था प्राणघातक हमले का फरार आरोपी
उज्जैन। प्राणघातक हमले में 4 माह से फरार चल रहा आरोपी सोमवार को गिरफ्त में आ गया। कुछ दिनों से वह ससुराल में छुपा हुआ था। हमला करने के बाद वह गुजरात-राजस्थान भाग गया था।
पानबिहार चौकी प्रभारी एसआई प्रदीपसिंह राजपूत ने बताया कि 31 दिसंबर को पानबिहार में रहने वाले रिश्तेदारों के यहां इंदौर तेजाजीनगर से निलेश पिता राजेन्द्र माली आया था। उसने पड़ोस में रहने वाले चंदर बागरी को पत्नी से मारपीट करते देखा तो बीच-बचाव करने पहुंच गया। पत्नी को पीट रहे चंदर ने निलेश को देखा तो उस पर चाकू से हमला कर दिया था। गंभीर घायल होने पर निलेश को उज्जैन रैफर किया गया था, जहां से परिजन इंदौर ले गये थे। मामले में चंदर के खिलाफ धारा 307 का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की गई थी। उसकी गिरफ्तारी पर इनाम भी घोषित किया गया, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था। सोमवार को सूचना मिली कि प्राणघातक हमले का आरोपी चंदर अपने ससुराल कनासिया मक्सी में रह रहा है। एक टीम गिरफ्तारी के लिये भेजी गई। जहां से उसे गिरफ्तार कर पानबिहार लाया गया। उससे घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया है। दोपहर में न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि चाकू मारने के बाद वह गुजरात और राजस्थान में मजदूरी कर रहा था। थाना प्रभारी के अनुसार फरार इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में प्रधान आरक्षक रविन्द्र मंडलोई औश्र आरक्षक प्रदीप जयसवान के साथ सैनिक राहुल की भूमिका रही है।