मुरैना हत्याकांड का 1 आरोपी रींगस में गिरफ्तार
फरारी काटने के लिए पहुंचा था, रेलवे स्टेशन से पकड़ाया
ब्रह्मास्त्र रींगस
मुरैना के लेपा भिड़ोसा गांव में शुक्रवार सुबह एक परिवार के 6 लोगों की गोली मारकर हत्या के मामले में एक आरोपी को रींगस (सीकर) में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी सोनू को रींगस रेलवे स्टेशन से रविवार शाम 6 बजे गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद आरोपी को मध्यप्रदेश पुलिस के हवाले कर दिया।
गौरतलब है कि शुक्रवार को मुरैना के लेपा भिड़ोसा गांव के दो परिवारों के बीच पिछले 10 साल से रंजिश चल रही है। इसके चलते ही शुक्रवार को एक परिवार ने दूसरे परिवार पर फायरिंग कर दी। जिसमें 3 पुरुष और 3 महिलाएं मारी गईं। जिस पर पुलिस ने परिवादी सुनील पुत्र गजेंद्र तोमर की रिपोर्ट पर भूपेंद्र, अजीत, सोनू, श्यामू, मोनू, रामू, गौरव, रज्जो बाई और धीर सिंह के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के बाद आरोपियों के फरार होने पर पुलिस महानिरीक्षक चंबल जोन मध्यप्रदेश ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों पर 30 हजार का इनाम घोषित किया था। जिस पर रींगस पुलिस ने रेलवे स्टेशन से फरार आरोपी सोनू सिंह (27) पुत्र वीरभान को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी हिम्मत सिंह ने बताया कि सोनू सिंह को रेलवे स्टेशन से हिरासत में लेकर पुलिस थाने लेकर आए।