दो तालाब के पास पिता के सामने हुआ पुत्र का अपहरण
उज्जैन। पिता के साथ कार में सवार पुत्र का मंगलवार रात बदमाशों ने अपहरण कर लिया। बदमाश एक्टिवा से आए थे और युवक को अपने साथ कार में बैठाकर ले गये। पुलिस ने मामला सामने आते ही घेराबंदी की और कुछ देर बाद कार में सवार तीन युवकों को हिरासत में लिया। मामला आपसी लेनदेन का सामने आया है।
जवाहरनगर में रहने वाला तनिष्क निगम 23 वर्ष पिता संजोग निगम और तीन अन्य के साथ रात 8 बजे कार क्रमांक एमपी 04 एफजे 9533 से जा रहा था। दो तालाब के पास लक्की चिकन शॉप के सामने एक्टिवा से आए 2 युवको ने अपनी गाड़ी सामने लगाई और कार को रोक उसमें सवार तनिष्क को नीचे उतार लिया। पीछे से सफेद रंग की कार आई और उसमें सवार तीन युवकों ने तनष्कि को अपनी कार में बैठाया और भाग निकले। पिता के सामने पुत्र का अपहरण होने की खबर मिलते ही माधवनगर टीआई मनीष लोधा, एसआई रविन्द्र कटारे अपनी टीम के साथ दो तालाब जा पहुंचे। घेराबंदी शुरू कराई गई और सीसीटीवी कैमरे देखे गये। जिसमें फिल्मी स्टाइल में अपहरण का मामला कैद होना सामने आया। पुलिस कार सवारों के साथ एक्टिवा सवारों की तलाश में लगी थी, उसी दौरान घेराबंदी में कार सवारों को नानाखेड़ा पुलिस ने पकड़ लिया। जिन्हें थाने ले जाया गया और तनिष्क को छुड़ाया। मामला माधवनगर थाने से जुड़ा होने पर तीनों कार सवारों को संबंधित पुलिस को सौंपा गया। बताया जा रहा है कि अपहरण करने वालो में अजय मीणा उज्जैन, राजेश और जितेन्द्र परदेशीपुरा इंदौर के रहने वाले है। मामला 50 हजार के लेनदेन से जुड़ा है। माधवनगर टीआई मनीष लोधा ने बताया कि मामले में पूछताछ की जा रही है। जानकारी सामने आ रही है कि तनिष्क ने इंदौर में रहने वाले दोस्त लव जूनवाल के माध्यम से रुपए उधार लिये थे। लव की करंट लगने से मौत हो चुकी है। इंदौर के रहने वाले युवक अपने पैसे तनिष्क से मांग रहे थे। लेकिन वह दे नहीं रहा था। तनिष्क से लेनदेन को लेकर नानाखेड़ा थाने में भी आवेदन दिया गया था। घटना जिस तरह से सामने आई है उसके चलते मामले में प्रकरण दर्ज किया जाएगा।