गौवंश के बीच में छुपा रखी थी हाथ भट्टी से बनी शराब
उज्जैन। अवैध गौवंश परिवहन की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी का जाल बिछाया। पिकअप में सवार चालक-क्लीनर ने पुलिस को देखा तो कूदकर भाग निकले। पिकअप जब्त करने पर पुलिस ने उसमें भरे गौंवश के साथ हाथ भट्टी से बनी शराब की 2 केन बरामद की है।
राघवी टीआई रोहित पटेल को सूचना मिली थी कि आगर की ओर से आ रही पिकअप क्रमांक एमपी 04 जीए 7346 में अवैध गौवंश भरे है, जिसे महाराष्ट्र लेकर 2 लोग जा रहे है। सूचना पर टीआई ने अपनी टीम के साथ आगर-उज्जैन रोड मक्खन ढाबे के सामने घेराबंदी का जाल बिछाया। पिकअप में सवार चालक और उसके साथी ने पुलिस को देखा तो पिकअप छोड कूदकर भाग निकले। पुलिस ने पिकअप में भरे 11 गौवंश को मुक्त कराने के लिये बाहर निकाला। जिनके बीच से 2 प्लास्टिक की केन बरामद हुई। चैक करने पर उसमें हाथ भट्टी से बनी शराब भरी होना सामने आई। टीआई पटेल के अनुसार शराब 60 लीटर के लगभग है। भागे चालक और उसके साथी की पहचान क्लीनर निवासी घोंसला के रुप में होना सामने आई है। दोनों की तलाश शुरू की गई है। पिकअप नम्बर के आधार पर पता लगाया जा रहा है कि किसके नाम पर रजिस्ट्रर्ड है। दोनों के गिरफ्त में आने पर मामले का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल सामने आया कि गौवंश 55 हजार रुपये कीमत के थे। पिकअप की कीमत 4 लाख और शराब 6 हजार रुपये कीमत की है। जिसे जब्त कर मामले में फरार चालक-क्लीनर के खिलाफ पशु क्रुरता अधिनियम और आबकारी एक्ट अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया गया है।