फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर एनसीपी नेता के विवादित बयान, निर्माता को सरेआम फांसी दे देनी चाहिए
विपुल अमृतलाल शाह के प्रोडक्शन की हालिया रिलीज फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर हर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। जहां कुछ राज्यों में फिल्म टैक्स फ्री हो गई है, वहीं कुछ राज्यों में इसे बैन कर दिया गया है। साथ ही साथ फिल्म के विरोध में बयानबाजी जारी है। इसी कड़ी में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने ‘द केरल स्टोरी’ पर तीखा प्रहार किया है और यहां तक बोल गए कि इस फिल्म के निमार्ता को सार्वजनिक रूप से फांसी दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि फिल्म ने सिर्फ राज्य की निंदा नहीं की है, बल्कि महिलाओं को भी बदनाम किया है। जितेंद्र आव्हाड ने कहा, द केरल स्टोरी के निर्माता ने कहा था कि केरल की 32,000 महिलाएं लापता हो गई हैं और आतंकवादी समूह आईएसआईएस में शामिल हो गई हैं, लेकिन वास्तविक आंकड़ा तीन है। फिल्म पेडलिंग फिक्शन है और निर्माता को सार्वजनिक रूप से फांसी दी जानी चाहिए।