एशिया कप यूएई में शिफ्ट करने को तैयार पाकिस्तान
ब्रह्मास्त्र दुबई
पाकिस्तान ने एशिया क्रिकेट काउंसिल को एशिया कप के लिए नया प्रपोजल भेजा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चीफ नजम सेठी ने कहा कि अगर एसीसी मेंबर्स भारत के मैच दूसरे देशों में कराने पर राजी नहीं हैं तो हम अपनी मेजबानी में वअए में टूर्नामेंट करा सकते हैं। नजम सेठी 8 मई को दुबई में एसीसी मेंबर्स से मिले थे। यहां उनका हाईब्रिड मॉडल टूर्नामेंट का प्रपोजल ठुकरा दिया गया और एशिया कप पाकिस्तान में नहीं कराने का फैसला लिया गया। श्रीलंका को टूर्नामेंट की मेजबानी सौंपी जा सकती है पर अभी इस पर एसीसी चीफ जय शाह का आधिकारिक फैसला आना बाकी है।