श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ में राम स्त्रोत एवं हनुमान चालीसा की दी आहुतियां

रुनिजा। योग चेतना विज्ञान धर्मार्थ सेवा संस्थान बालाजी धाम रुनीजा में 6 मई से सप्त दिवसीय सप्त कुण्डात्मक श्री महालक्ष्मी नारायण महायज्ञ ब्रह्मलीन महामण्डलेश्व श्री श्री 1008 योगिराज स्वामी गरुड़ दास के कृपापात्र व प्रथम शिष्य आसाम के महामंडलेश्वर स्वामी केशव दास महाराज व बालाजी धाम रुनीजा के महंत भरत दास महाराज के सानिध्य यज्ञाचार्य पुष्कर पांडेय व सहयोगी आचार्य प्रभात दिवेद्वी , आनन्द गौतम , सुनील पांडेय द्वारा मन्त्रो चार से सम्पन्न कराया जज रहा है। यज्ञ के तीसरे दिवस आसाम से पधारे महामंडलेश्वर केशव दास जी महाराज द्वारा यज्ञ व गुरु की महिमा का वर्णन करते हुए यज्ञ के लाभ बताए गए। चौथे दिवस महामण्डलेश्वर केशव दास जी बालाजी धाम रुनिजा के महंत भरत दास महाराज देवास से पधारे महंत किशोर दास महाराज व साधु संतों की मधुर वाणी से राम स्त्रोत व हनयमान चालीसा के पाठ के साथ आहुतियां दी गई। आरती के पश्चात भण्डारे का आयोजन हुआ। जिसमें यज्ञ आचार्य परिवार , सन्त परिवार यजमान परिवार के साथ बड़ी संख्या उपस्थित धमार्लु जनो ने लाभ लिया।