विधायक व कलेक्टर ने जिला अस्पताल को उद्योगों की सहायता से मिली सुविधाओं किया लोकार्पण

देवास। जिला अस्पताल को आज दो उद्योगों की सहायता से आॅटोमैटिक रोटी मेकर मशीन तथा तकनीकी रूप से सज्जित एटोप्सी(पोस्टमार्टम) टेबल की सौगात मिली। इनका लोकार्पण विधायक गायत्री राजे पवार एवं कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने किया। जिला अस्पताल की जरूरतों को देखते हुए नवीन फ्लोरिन उद्योग द्वारा 4 लाख 50 हजार रुपए की आॅटोमेटिक रोटी मेकर मशीन भेंट की गई और सन फार्मा उद्योग व एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा 2 लाख 46 हजार रुपए की एटोप्सी (पोस्टमार्टम) टेबल दी गई। विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार तथा कलेक्टर श्री गुप्ता ने इन सुविधाओं के लिए नवीन फ्लोरिन तथा सनफार्मा का आभार व्यक्त किया। इस दौरान आरएमओ डॉ पटेल व सन फार्मा के विवेक भार्गव ने पोस्टमार्टम टेबल की प्रक्रिया की जानकारी दी।