निजी वेयरहाउस एसोसिएशन ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौपा
बडनगर। निजी वेयर हाउस एसोसिएशन के बैनर तले वेयरहाउस मालिको ने मंगलवार को अनुविभागीय अधिकारी आशीषसिंह एवं एमपीडब्लुएलसी शाखा बडनगर के प्रबंधक जितेंद्र डामर को जिले में एक जैसा परिदान करने की मांग को लेकर जिलाध्यक्ष डीपी भाईजी के नेतृत्व में ज्ञापन सौपा । जिसमे मांग की गई कि उपार्जन वर्ष 23-24 में शासन ने समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदी कर राज्य भंडार गृह के अधीन गोदामों में भंडारित किया जा चुका था । किंतु प्रबंध संचालन द्वारा जुम वीसी में दिये गये निदेर्शो के अनुसार परिदान दिया जाना है। जिसमे जिले के गोदामों कि संलग्न भंडारण सुचि अनुसार समस्त गोदामों से समानुपातीक रुप से परिदान हो ताकि गोदाम संचालकों के मध्य मतभेद कि स्थिति निर्मित ना हो । किंतु विभाग द्वारा ऐसा नही किया जा रहा । उपरोक्त संदर्भित पत्र के पालन में आपके द्वारा पत्र क्रमांक पिएस/फुड/106/भोपाल दिनांक 04/05/2023 के संदर्भ में आपने कल दिनांक 08/05/2023 को बडनगर तहसील के सात उपार्जन केन्द्र क्रमश: दुनालजा, भिडावद, जलोदिया, लखेसरा, बमनापाति, जहांगीरपुर, असावता एवं विपणन सेवा सहकारी संस्था को मिलाकर 42000/ कट्टे का परिदान किया है उसके समक्ष आपने छ:निजी वेयरहाउसों क्रमश: अरिहंत वेयरहाउस, अली वेयरहाउस, माँ अन्नपूर्णा वेयरहाउस, माँ शारदा वेयरहाउस, श्री कृष्ण वेयरहाउस, एवं माँ गायत्री वेयरहाउस इन सभी को मिलाकर 39000 कट्टे का परिदान किया जाना तय किया गया। किंतु तहसील के खरीदी केंद्रों पर आज दिनांक तक जो खुले में रखा गेंहू है उसे ाू्र को भेजा जाए जिससे कि खरीदी केंद्रों पर बारिश में गेहूं खराब होने का भय भी नही रहेगा और शासन की ाू्र की डिमांड भी पूरी हो सकेगी। उसके उपरांत जो शेष डिमांड ाू्र की रहेगी वह समानुपातिक रूप से जिले के सभी वेयरहाउसो में से की जाए ।जिससे कि वेयरहाउस मालिको में असंतोष उत्पन्न नही होगा। इस अवसर पर एसोसिएशन के तहसील संयोजक राधेश्याम गहलोत, कोषाध्यक्ष बद्रीलाल आचार्य, सदस्य राजेंद्रसिंह सोलंकी,अखिलेश बारोड आदि उपस्थित थे ।ज्ञापन का वाचन विनोद बम ने किया। उक्त जानकारी भीमसिंह पंवार ने दी ।