मुठभेड़ में घायल बाबू भारद्वाज को भेजा इंदौर एम व्हाय

उज्जैन। राजू द्रोणावत की हत्या की साजिश रचने वाले बाबू भारद्वाज को बुधवार सुबह इंदौर एम व्हाय अस्पताल भेजा गया है। मंगलवार को पुलिस मुठभेड़ में बाबू के दोनों पैरों पर पुलिस ने गोली मारी थी। अब मामले से जुड़े 2 आरोपियों की तलाश है, संभवत: एक-दो दिन में दोनों की गिरफ्तारी हो सकती है।
4 मई को फ्रीगंज में राजू पिता शंकरलाल द्रोणावत 40 वर्ष को बाइक सवार 2 बदमाशों जीतू गुर्जर और धर्मेन्द्र सिसौदिया ने गोली मार दी थी। राजू की मौत के बाद 7 मई को पुलिस ने धर्मेन्द्र सिसौदिया को गिरफ्तार कर लिया था। उसने गोली चलाने की साजिश के मुख्य षडयंत्रकारी बाबू भारद्वाज के साथ चार अन्यों के नाम बताए थे। 9 मई को बाबू और पुलिस के बीच क्षिप्रा विहार में मुठभेड़ हुई। दोनों ओर से चली गोलियों के बीच बाबू के दोनों पैरों पर पुलिस ने गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया था, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। बाबू के पैरों में गोली फंसी होने पर उसे बुधवार को इंदौर रैफर किया गया है। मामले की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये एसपी सचिन शर्मा ने एसआईटी बनाई थी। जिसे अब मामले से जुड़े 2 आरोपियों की तलाश है। जिसमें राजू द्रोणावत के सीने पर गोली मारने वाले जीतू गुर्जर और हत्या के षडयंत्र में शामिल विजय है। संभावना जताई जा रही है कि दोनों की एसआईटी टीम जल्द गिरफ्तारी कर लेगी।