महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ फिर हुई धोखाधड़ी
उज्जैन। महाकाल मंदिर में दर्शन टिकीट के नाम पर श्रद्धालुओं के साथ धोखाधड़ी को खेल जमकर चल रहा है। बुधवार को तीन श्रद्धालुओं से 750 रुपये की दर्शन टिकीट के 1500 सौ रुपये लिये जाने और फर्जी टिकीट थमाने का मामाल सामने आने के बाद मंदिर समिति ने तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
उत्तर प्रदेश के सहारनपुरा से निखिलराज कश्यप परिवार की 2 महिला सदस्यों के साथ महाकाल दर्शन करने मंगलवार को आए थे। तीनों गर्भगृह में आॅनलाइन टिकीट लेकर जलाभिषेक करना चाहते थे। टिकीट उपलब्ध नहीं होने पर वापस लौटते समय उन्हें प्रोटोकाल कार्यालय के पास फूल प्रसादी की दुकान लगाने वाले राजेश वर्मा नामक व्यक्ति ने गर्भगृह में जाने की टिकीट उपलब्ध कराने को कहा और बुधवार सुबह 6 बजे मंदिर बुलाया। उत्तर प्रदेश के तीनों श्रद्धालु सुबह मंदिर पहुंचे। जहां फूलप्रसादी वाले ने उन्हे मुकेश कोठारी से मिलवाया। गर्भगृह में दर्शन टिकीट 750 रुपये की होने के बावजूद कोठारी ने उनसे 15 सौ रुपये प्रति सदस्य टिकीट के 4500 रुपये ले लिये और टिकीट देकर गेट नम्बर 4 से प्रवेश कराया। श्रद्धालु अंदर जा रहे थे, उसी दौरान सुरक्षाकर्मियों ने टिकीट की जांच की। एक टिकीट मुकेश कोठारी के नाम की थी और 2 पुरानी टिकीट की फोटो काफी थी। सुरक्षाकर्मी श्रद्धालुओं को प्रशासक कार्यालय लेकर पहुंचे। जहां प्रशासक संदीप सोनी ने जांच के आदेश दिये और श्रद्धालुओं के बयान दर्ज करने को कहा। राजेश वर्मा को भी बुलाकर पूछताछ की गई। मामला श्रद्धालुओं के साथ धोखाधड़ी का सामने आया। देर शाम मंदिर प्रशासक कार्यालय से पत्र जारी कर महाकाल थाने भेजा गया। जिसमें धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ धारा 420 और आईटी एक्ट 467 में प्रकरण दर्ज करने कहा गया।