मणिपुर के बहुत बुरे हालात, इंदौर लौटे छात्रों ने सुनाई आपबीती
इंदौर। मणिपुर में हिंसा के बीच फंसे मध्यप्रदेश के 24 छात्रों को बुधवार रात सुरक्षित इंदौर लाया गया। सभी पहले इंफाल से कोलकाता और फिर वहां से इंदौर पहुंचे। ये सभी स्टूडेंट मणिपुर में एनआईटी, ट्रिपल आईटी, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन वहां के बिगड़े हालात की वजह से इन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। ये अपने हॉस्टल में कैद होकर रह गए थे।
इन छात्रों में इंदौर के तीन, भोपाल का एक और 16 जिलों के एक-एक शामिल हैं। इंदौर एयरपोर्ट पर इन्हें लेने इनके परिजन पहुंचे थे।
इंदौर की रहने वाली डॉ. फौजिया मुलतानी के अनुसार ‘वहां बहुत बुरे हालात थे। पहली 3 रात तो हम लोग सो नहीं पाए थे। बंदूकों की आवाज आती रहती थी। अस्पताल में भी गन शॉट इंज्यूरी आती रहती थी। कर्फ्यू लगने के बाद खाना-पीना सब बंद हो गया था। मैं लेडीज हॉस्टल में रहती थी। वहां पर खाने-पीने को लेकर कुछ भी प्रोवाइड नहीं कराया गया।