उज्जैन विक्रम विश्वविद्धयालय परिसर में सुबह शाम घूमने आने वालो पर ऑक्सीजकन टैक्स ।
उज्जैन विक्रम विश्वविद्धयालय परिसर में सुबह शाम घूमने आने वाले लोगो को अब देना होगा टैक्स *एडमिशन लेने वाले छात्रों को भी टैक्स देने पर ही मिलेगा एडमिशन* प्रत्येक छात्र को हर माह सेल्फी लेकर लास्ट सेम तक रखना होगी रिकॉर्ड में उसके भी मिलेंगे नंबर। यहां टैक्स का मतलब पैसा नहीं पौधा है कुलपति का कहना है *एक व्यक्ति एक दिन में 550 Lit. Oxyjen consume करता है* लेकिन हमारा भी फर्ज है भविष्य की चिंता कर आने वाली पीढ़ियों को साफ वातावरण उपलब्ध करवाना।।