यंत्री गांव में बेहतर पर जल प्रबंधन पर ध्यान दें- पृथ्वीराज सिंह

खाचरोद। प्रशिक्षक अपनी सरलतम कार्यशैली से प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दें ताकि गांव में जल जीवन मिशन योजना जो घर-घर पर्याप्त शुद्ध जल पहुंचाने की है पूर्ण रूप से सफल हो सके उक्त विचार नागदा रोड खाचरोद में शिवानी रिसोर्ट में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत तीन दिवसीय ग्राम स्तरीय सामुदायिक प्रशिक्षण( सचिवों सरपंचों को )कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद अध्यक्ष कुंवर पृथ्वीराज सिंह भुवासा ने व्यक्त किये।श्री भुवासा ने यह भी बताया कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह की जल रोको अभियान की एक महत्वकांक्षी योजना घर का पानी घर में ,खेत का पानी खेत में, गांव का पानी गांव में हो।यदि वर्तमान प्रदेश की सरकार उक्त योजना को ठंडे बस्ते में नहीं डालती तो शायद आज हर गांव में जल संकट उत्पन्न नहीं होता ।सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां शारदा के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया अतिथियों का पुष्प माला से स्वागत हैदराबाद से आए रमेश जी ने किया। विशेष अतिथि के रूप में विधायक निज सचिव श्री स्वरूप नारायण चतुवेर्दी थे प्रशिक्षक के रूप में इंजीनियर अरुण सांकलेकर, संदीप नायक ,श्री जी.नरेश श्री एम. राज शेखर रेड्डी श्रीमती एस.ए. कविता तथा प्रशिक्षण प्रभारी भगवती भाटी ,कालू सिंह चावड़ा ,सहित सरपंच/सचिव उपस्थित थे प्रशिक्षण तीन दिवस का रहेगा।