सड़क हादसे के बाद फटी गाड़ी में लगी बेटरी

उज्जैन। सास-ससुर के तीर्थ यात्रा पर जाने की खबर मिलने ड्रायवरी करने वाला युवक पत्नी और बच्चे को लेकर ससुराल जा रहा था। रास्ते में सड़क हादसा हो गया और उनकी चार पहिया गाड़ी पलटी खा गई। जिसके बाद उसमें लगी बेटरी फट गई। युवक बुरी तरह झुलस गया।
नरवर थाना एएसआई राजेश जाट ने बताया कि पुराना टोल नाके के पास माजदा गाड़ी पलटने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। गाड़ी में पति-पत्नी और एक बच्चा सवार थे। हादसा होने के बाद गाड़ी में लगी बेटरी फट गई थी। जिससे पति झुल गया था। पत्नी और बच्चा घायल हुए थे। तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां सामने आया कि देवास के रानीबाग के रहने वाले कुंदन पिता ओमप्रकाश मालवीय, कविता मालवीय और उनका पुत्र कार्तिक 10 वर्ष है। तीनों माकड़ोन के पास ग्राम चाकिया में कविता के माता-पिता के घर जा रहे थे। जो तीर्थ यात्रा पर जाने वाले हैं। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। देवास और माकड़ोन से परिजन जिला अस्पताल पहुंच गये थे। कविता और कार्तिक को उपचार के लिये निजी अस्पताल ले जाया गया। एएसआई के अनुसार हादसे की वजह तेज रफ्तार थी, मार्ग पर बेरिकेट्स लगे हुए है, कुंदन ने रफ्तार के साथ ही साइड से गाड़ी निकालने का प्रयास किया और नियंत्रण नहीं रख पाने से गाड़ी पलटी खा गई। बेटरी में एसिड भरा था, जिससे कुंदन बुरी तरह झुलसा है।