इंदौर पुलिस की ‘लचर’ व्यवस्था के कारण एक और छात्रा ने दे दी जान
इंदौर। शांति का टापू कहलाने वाले इंदौर में आपराधिक मानसिकता के लोग अब ‘खाकी’ से बेखौफ नजर आते हैं। शहर में लगातार हो रही हत्याओं के बीच अब एक बेटी ने नारियल पानी बेचने वाले की छेड़छाड़ से परेशान होकर जान दे दी। परिजन शिकायत लेकर कोतवाली पुलिस के पास पहुंचे थे, लेकिन आरोपी को चेतावनी देकर रवाना कर दिया गया। अब एमजी रोड पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
हैमिल्टन रोड निवासी 18 वर्षीय जाह्नवी ने फांसी लगा कर जान दे दी। परिजन का आरोप है कि जाह्नवी को अमन खटीक परेशान करता था। चार माह पूर्व वह स्कूल तक चला गया था। जाह्नवी गुजराती स्कूल में 12वीं में पढ़ रही थी। छात्रा के पिता देवेंद्र नाचन की घर और शिवाजी मार्केट में डाग व डाग एसेसरीज की दुकान है। रात को पत्नी यामिनी बड़ी बेटी वैष्णवी से बात कर रही थी। जाह्नवी अचानक कमरे में गई और फांसी लगा ली। शक होने पर यामिनी कमरे में गई, लेकिन तब तक जाह्नवी की मौत हो हुई थी। देवेंद्र ने बताया कि जाह्नवी ने 12वीं की परीक्षा दी है।