चिंतामण गणेश रेलवे स्टेशन भवन का हुआ लोकार्पण
उज्जैन। पश्चिमी रेलवे रतलाम मंडल के नवनिर्मित चिंतामण गणेश स्टेशन भवन का शुक्रवार को लोकार्पण हो गया। रेलवे स्टेशन के सज्ञथ लेकोडा स्टेशन और फतेहाबाद चंद्रवतीगंज स्टेशन की बायपास लाईन पर बने प्लेटफार्म का भी शुभारंभ किया गया है।
3.70 करोड की लागत से बने चिंतामण गणेश रेलवे स्टेशन भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल पहुंचे थे। सांसद ने लोकार्पण के बाद कहा कि किसी समय में इस रेलवे लाइन को खत्म कर सड़क बनाने का विचार किया जा रहा था। लेकिन लगातार रेल मंत्रालय और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह करने पर इस मीटर गेज लाइन को पहले ब्रॉडगेज किया और फिर दोहरीकरण बड़ी सौगात दी गई। महाकाल लोक का लोकार्पण होने के बाद उज्जैन में श्रद्धालुओं की संख्या काफी अधिक बढ़ी है। स्टेशन की शुरूआत होने से यात्रियों को सुविधाओं का लाभ मिलेगा। आगामी सिंहस्थ में भी स्टेशन की उपयोगिता महत्वपूर्ण होगी। श्रद्धालु चिंतामण मंदिर भी ट्रेन से आ सकेगें साथ ही डेली अपडाउन करने वाले छात्रों और ग्रामीणों का फायदा मिलेगा। चिंतामण गणेश रेलवे स्टेशन भवन के साथ ही लेकोडा स्टेशन के नवनिर्मित प्लेटफार्म के साथ फतेहाबाद चंद्रावतीगंज स्टेशन बायपास लाइन पर बने प्लेटफार्म का भी लोकार्पण सांसद-विधायक द्वारा किया गया। सांसद ने उज्जैन को मिली सुविधा के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रेलमंत्री को धन्यवाद भी दिया। स्टेशन भवन के लोकार्पण में रतलाम रेल मंडल के अधिकारी भी शामिल थे।