खेत पर बनी टापरी की आड़ में चल रहा था जुआ
उज्जैन। ताश-पत्ती से हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेलने की खबर मिलने पर पुलिस ने टीम ने जंगल के बीच बने खेत पर दबिश दी। सात जुआरी हिरासत में आ गये। जिसमें पिता-पुत्र शामिल थे। सभी के खिलाफ जुआ एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है।
घट्टिया तहसील के ग्राम बिछडोद में खेत पर बनी टापरी की आड़ में कुछ लोगों द्वारा जुआ खेलने की खबर मिलने पर टीआई विक्रमसिंह चौहान ने एसआई राहुल चौहान, एएसआई आरएस हाड़ा ने प्रधान आरक्षक बलदेवसिंह, आरक्षक अरविंद यादव, महेन्द्रसिंह के साथ दबिश मारी। मौके से सात जुआरी हिरासत में आ गये। मौके से 13 हजार 400 रुपये नगद, 4 बाइक, 4 मोबाइल के साथ ताश-पत्ती बरामद की गई। बताया जा रहा है कि खेत अकबर और उसके पुत्र सलमान का है। वह भी जुआ खेलने में शामिल थे। पिता-पुत्र के खेत पर गांव के ही जितेन्द्र राठौर, जितेन्द्र राजपूत के साथ अन्य पहुंचे थे। पुलिस ने सभी के खिलाफ जुआ एक्ट अधिनियम की धारा 13 (ए) में प्रकरण दर्ज कर शुक्रवार को धारा 151 में न्यायालय पेश किया।