काजू:पिस्ता के पैकेट में दुकान संचालक ने की हेरा फ़ेरी, हुआ प्रकरण दर्ज
8 ग्राम कम निकला पैकेट में ड्रायफ्रूट…..नापतौल विभाग ने की कारवाई……
उज्जैन। सावधन यदि आप दूकान खाद्य सामग्री खरीद रहे है तो ध्यान और परख जरूर रखें जिहां । इसी तरह का एक मामला सामने आया है । जहा दुकन दार ने काजू पिस्ता के पैकेट में खेल कर दिया । लेकिन ग्राहक की समझदारी ने इस पैकेट के अंदर के खेल से पर्दा फाश कर दिया और दूकान दार पर प्रकरण दर्ज हो गया । दरअसल शहर की ड्रायफ्रूट्स की दुकान पर नापतौल विभाग की टीम ने शिकायत मिलने पर काजू और पिस्ता के पैकेट जब्त कर सैम्पल लेने की कार्यवाही की। शुक्रवार दोपहर फ्रीगंज स्थित विभाग को एक ग्राहक ने 250 ग्राम के पैकेट में कम वजन होने की शिकायत की थी। सैम्पल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
उज्जैन के इंदौर रोड निवासी अरविन्द सिंह ने गुरुवार को फ्रीगंज के कमला नेहरू मार्ग स्थित लाधूमल जैन एंड संस से 250 ग्राम के सॉल्टेड ड्रायफ्रूट्स के पैकेट खरीदे थे। दुकान पर ही जब पैकेट तौला तो उसमें वजन कम निकला। इसकी शिकायत उज्जैन के नापतौल विभाग को की। शुक्रवार दोपहर नापतौल निरीक्षक संजय पाटनकर ने दुकान पर पहुंचकर काजू और पिस्ता के पैकेट की जानकारी ली तो 250 ग्राम का ड्रायफ्रूट पैकेट सहित वजन कर ग्राहकों को दिया जा रहा था। इसमें 8 ग्राम वजन पैकेट का होने से ग्राहक को 8 ग्राम ड्रायफ्रूट कम मिलने से और पैकेट पर उत्पादक और विक्रेता की जानकारी के साथ वस्तु का मूल्य भी लिखा हुआ नहीं पाया गया। इस पर काजू,पिस्ता के पैकेट सेम्पल के रूप में लिए गए और प्रकरण दर्ज कर नापतौल विभाग ने आगे कार्यवाही की बात कही है।