टॉपर लड़कों की पहली पसंद गणित तो लड़कियां चुन रही कॉमर्स और आर्ट्स
इंदौर। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार दोपहर एक बजे दसवीं का रिजल्ट घोषित किया है। सबसे अधिक अंक पाने वालों में अवनी कौर भाटिया है। अवनी को 99 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए है। दूसरे स्थान पर भव्य संघवीं और तीसरे स्थान पर काव्या बरतरिया रही। अब सब लक्ष्य पाने के लिए अगली चुनौती साधने की तैयारी में जुटे हैं। अपने सपनों को पूरा करने के लिए 11वीं में उन विषय का चुनाव कर रहे है, जिसमें उन्हें अपना भविष्य बनना है।
दसवीं कक्षा में टापर करने वाले विद्यार्थियों की पहली पसंद गणित विषय है। जबकि लड़कियां कामर्स और आर्ट्स विषय चुन रही है।
अवनी कौर चड्ढा, 10वीं में 99 प्रतिशत
दसवीं में सबसे अधिक अंक पाने वाली अवनी कौर चड्ढा के पिता प्रबजोत चड्ढा सिविल इंजीनियर है। जबकि मां रवनीत कौर वाणिज्य विषय की शिक्षिका है। अवनी कहती है कि मुझे कामर्स और गणित विषय में अधिक रूचि है। यही वजह है कि 11वीं में कामर्स व गणित से अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखूंगी। वैसे एलएलबी कर कानून की पढ़ाई करूंगी। मैंने सेल्फ स्टडी कर परीक्षा दी थी।
लड़कियों ने बाजी मारी
शुक्रवार को सीबीएसई के 12 वी व 10 वी बोर्ड के परीक्षा के रिजल्ट जारी हुए। हर बार की तरह इस बार परीक्षा परिणामों में लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने बाजी मारी।
शुक्रवार देर रात तक प्राप्त परीक्षा परिणामों के अनुसार इंदौर शहर में कक्षा 12 वीं (कामर्स) में 98.8 प्रतिशत अंक लाकर देवांगी शाह अव्वल रही। वहीं मानविकी समूह में अनुश्री सिन्हा 98.6 प्रतिशत व पीसीएम में नामिया जैन ने 98.2 प्रतिशत, पीसीबी ग्रुप में प्रकृति पावेचा व कोशिका झंवर 97.6 प्रतिशत अंक लाकर अव्वल रही।