कर्नाटक में कांग्रेस जीती, कार्यकर्ताओं में उत्साह नाच गाकर मनाई खुशीया

कांग्रेस पार्टी को कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मिली जीत को लेकर आज कांग्रेसियों ने पार्टी कार्यालय में जीत का जश्न मनाया। इस दौरान आतिशबाजी कर मिठाई वितरित की गई।

उज्जैन।  कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस एक बड़ी पार्टी बनकर उभरी है उसे वहां सरकार बनाने लायक बहुमत मिल चुका है। पार्टी की इस जीत का पूरे देश में कार्यकर्ता और नेता जश्न मना रहे हैं। उज्जैन में भी कार्यकर्ता दोपहर को क्षीर सागर स्थित कांग्रेस भवन में एकत्रित हुए और जीत की खुशी मनाई। इस दौरान आतिशबाजी कर मिठाई वितरित कर खुशी का इजहार किया गया। इस मौके पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि भदोरिया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

Author: Dainik Awantika