खरगोन हादसे के बाद जागा परिवहन विभाग, बसों को रोक कर काटे चालान

बुरहानपुर।   खरगोन हादसे के बाद परिवहन विभाग अचानक जाग उठा यह जागरूकता भी वरिष्ठ अफसरों के निर्देश के बाद आई प्रतिदिन परिवहन विभाग द्वारा अलग-अलग जगहों पर करवाई कर रहा है । जबकि परिवहन विभाग के अफसरों को इसकी जानकारी पहले से ही है की अधिकांश बसे बिना बीमा फिटनेस के रोडो पर दौड़ रही है। पर विभाग की नींद अब खुली एआरटीओ राकेश भूरिया ने कहां की खरगोन हादसे के अलावा अब नियमित चेकिंग की शुरुआत की गई है यह जांच जारी रहेगी शुक्रवार को 7 बसों पर कार्रवाई कर 24 हजार रूपए का राजस्व वसूला गया ।

जिले में दूसरे प्रदेशों से वाहन मोडिफाइड कर दौड़ा रहे हैं अधिकांश वाहन ग्रामीण रूट पर दूसरे जिलों के कुछ बस संचालक वाहन खरीदकर लाते हैं। उसे मोडिफाई कराकर जिले में संचालित किया जाता है ऐसे वाहन ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में ही संचालित किए जाते हैं लेकिन कभी कार्रवाई नहीं होती ।

 

रिपोर्ट धनराज पाटील