जैन मंदिर में चोरी करने वाले को तीन वर्ष की सजा

पांच माह पहले 3 अष्टधातु की मूर्ति व नगदी चोरी किया था, कोर्ट ने सुनाई सजा…..

उज्जैन। जैन मंदिर की चोरी का पांच माह में फैसला, चोर को तीन साल की सजा उज्जैन के नयापूरा जैन मंदिर में पांच माह पहले हुई चोरी के मामले में शुक्रवार को कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए दोषी को तीन साल की सजा के साथ अर्थदंड दिया है। चोरो ने जैन मंदिर का गेट तोड़कर 3 छोटी ‘की’ अष्टधातु की मूर्ति व 2 अष्ट मंगल व दान पात्र में रखे नगदी व चिल्लर करीब दस हजार रुपए ले उड़े थे। मामले में अब तक की सुनवाई के बाद प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट ने शुक्रवार को फैसला सुनाया। उन्होंने दोषी सिद्ध होने पर राजा को 3 साल कैद व एक हजार रुपए अर्थदंड दिया। प्रकरण में शासन का पक्ष सहायक.जिला अभियोजक संजय सुनहरे ने रखा। जानकारी जिला अभियोजन अधिकारी राजेन्द्र खांडेगर ने दी।