लड़की छेड़ने से किया मना तो बेकसूर को बदमाशो ने शराब पिलाकर पीटा

डी-mart  के पास एक शख्स को शराब पिलाकर पीटा, मोबाइल व रुपए छीने……

उज्जैन। इंदौर रोड पर डी मार्ट के पास मारपीट का मामला एक सामने आया है। दरअसल मालनवासा में रहने वाले प्रहलाद सोलंकी ने डी मार्ट के पास चार लोगों को एक लड़की को छेड़ने से मना किया तो चारों ने मिलकर प्रहलाद को जबरन शराब पिलाई और मारपीट की। मोबाइल व रुपए भी छीन लिए। घायल प्रहलाद का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है । वहीं जिला चिकित्सालय में ही पुलिस ने बयान दर्ज कर लिए है। जांच जारी है।

Author: Dainik Awantika