18 गोंद के लाइसेंस व्यापारियों को जारी होने के बाद डीएफओ की हुई शिकायत
बुरहानपुर। तत्कालीन वन मंडल अधिकारी प्रदीप मिश्रा ने अपने ट्रांसफर के बाद जाते-जाते 18 गोंद के लाइसेंस किए जारी।
18 गोंद के लाइसेंस व्यापारियों को जारी होने के बाद डीएफओ की हुई शिकायत। शिकायत की जांच करने के लिए खंडवा सीसीएफ आरपी राय जांच करने पहुंचे बुरहानपुर।
सीसीएस ने कहा शुरुआती जांच में पता चला पेसा एक्ट का भी पालन नहीं हुआ लाइसेंस जारी करने मैं रिश्वत का लेन देन किए जाने के आरोप तत्कालीन डीएफओ पर लगे हैं। शिकायत में बताया गया कि बिना अनापत्ति के लाइसेंस जारी कर दिए गए।
जांच के बाद इसकी रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी जाएंगी वहां से आगे की कार्रवाई होगी। व्यापारियों ने कहा किसी प्रकार का कोई लेन-देन नहीं हुआ है, सत्यापन किया गया उसके बाद ही अभीमत बुलाया गया और लाइसेंस जारी किए गए हैं।
रिपोर्ट धनराज पाटील