साजिशकर्ता पत्नी ने प्रेमी को थमा दिया था मंगलसूत्र
उज्जैन। कानीपुरा मार्ग पर हुई चाकूबाजी का मामला पुलिस ने ट्रेस कर लिया है। घटना की साजिश पत्नी ने रची थी। पति पर हमले के बाद प्रेमी को मंगलसूत्र थमा दिया था। मामले में पत्नी सहित तीन को आरोपी बनाया गया है।
गोपाल सुनवानी विजयागंज मंडी में रहने वाले योगेश पिता शिवलाल का गंगानगर में रहने वाली निकिता से 4 अप्रैल को विवाह हुआ था। निकिता का विष्णु कालोनी काजीपुरा में रहने वाले पवन पिता संतोष चंद्रवंशी से प्रेम प्रसंग था। शादी के बाद उसने पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची और प्रेमी से फोन पर बातचीत की। 4 दिन पहले निकिता अपने पति को बाजार से खरीददारी और घूमने का कहकर अपने मायके गंगानगर ले आई। जहां से देर रात दोनों वापस गोपाल सुनवानी जाने के लिये निकले। कानीपुरा मार्ग पर निकिता ने लघुशंका का हवाला देकर बाइक रोकने को कहा, योगेश ने बाइक रोक दी। उसी दौरान 2 युवक आए और बोला यहां क्यों खड़े हो। योगेश कुछ बोल पाता एक ने चाकू से पेट पर वार कर दिया। दूसरे ने गले पर धारदार हथियार से मारा। योगेश गिर गया और बेहोश हो गया। निकिता ने पुलिस को सूचना दी और योगेश को जिला अस्पताल लाया गया। चिमनगंज थाना पुलिस ने निकिता की शिकायत पर मामला दर्ज किया उसने ने बताया कि पति को बचाने के दौरान मंगलसूत्र भी गायब हो गया है। पति पर हमला करने वाले अज्ञात होना सामने आने पर पुलिस ने गंभीरता से मामले की जांच शुरू की और शनिवार को घायल की पत्नी, उसके प्रेमी पवन और हमले में शामिल राजय उर्फ बंटू पिता सुनील नरवरिया अंकपात मार्ग को गिरफ्तार कर लिया। एसआई करण खोवाल ने बताया कि घायल की पत्नी का मंगलसूत्र आरोपित प्रेमी के पास से बरामद कर लिया गया है। तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों आरोपितों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया। जहां से जेल भेजा गया है। घायल की पत्नी को जमानत पर रिहा किया गया है।