सिविल न्यायालय की लोक अदालत में राजीनामे से सुलझे प्रकरण
नेपानगर। नेपानगर के सिविल न्यायालय में शनिवार को एक दिवसीय नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बुरहानपुर के अध्यक्ष एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती अशिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता एवं सचिव श्री आशुतोष शुक्ल के मार्गदर्शन से सिविल न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ न्यायाधीश डॉ गौरव गर्ग जी द्वारा सर्वप्रथम महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात न्यायाधीश डॉ गौरव गर्ग के समक्ष राजीनामे योग्य प्रकरणों का निराकरण किया गया। डॉ. गौरव गर्ग ने बताया हर तीन महीने में लगने वाली लोक अदालत में लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जाता है, जिसमे चेक बाउंस, विवाह संबधी विवाद, घरेलू हिंसा, भरणपोषण, चोरी, रजिस्ट्री एवं आपराधिक मामले में पक्षकारों को समझाइश देकर राजीनामे से निराकरण किया जाता है। ऐसे ही शनिवार की लोक अदालत में एक साल से अलग रह रहे दंपति ने समझाइश के बाद एक दूसरे को फूल देकर राजीनामा किया। इस दौरान पीएलवी एल.एल लौवंशी, शहज़ाद अली सहित अधिवक्तागण एवं न्यायालय स्टाफ मौजूद रहा।
रिपोर्ट धनराज पाटील