कांग्रेस पार्षदो में जमकर चला विवाद शेख अलीम और चिंटू चौकसे आपस में भिड़े

इंदौर। कांग्रेस पार्षदों के बीच का विवाद अब खुलकर सामने आ गया है ..पूर्व नेता प्रतिपक्ष फौजिया अलीम के पति शेख अलीम और वर्तमान नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे के बीच जमकर विवाद हो गया.. मामला स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर आयोजित की गई बैठक से जुड़ा है ..जहां दोनों नेताओं के बीच कहासुनी पहले बहस में बदली और उसके बाद हालात बिगड़ते चले गए ..मौके पर मौजूद अन्य पार्षदों में जैसे तैसे माहौल को संभाला, वरना हालात मारपीट के बन चुके थे ।

इंदौर में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे और पार्षद पति शेख अलीम के बीच जमकर विवाद हो गया… कांग्रेस नेताओं के बीच यह पूरा विवाद स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर आयोजित बैठक के दौरान हुआ..दरअसल महापुर पुष्यमित्र भार्गव ने स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर कांग्रेस पार्षद दल की बैठक आयोजित की थी… इस बैठक में शेख अलीम और चिंटू चोकसे के बीच बहस हो गई ..शेख अलीम बैठक के मुद्दे को लेकर चिंटू चौकसे पर हावी होने का प्रयास कर रहे थे ..जिसके बाद चिंटू चौकसे के साथ शेख अलीम की कहासुनी हो गई ..यह कहासुनी पहले बहस में बदली और उसके बाद मामला गर्मा गर्मी में तब्दील हो गया ..दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस के बीच अपशब्दों का भी जमकर हुआ.. मौके पर मौजूद अन्य कांग्रेस पार्षदों ने दोनों नेताओं को संभाला वरना हालात मारपीट के बन चुके थे ।