लोधा लववंशी समाज युवा संगठन का महाधिवेशन एवं पदाधिकारी प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन
राजगढ़। जिले के ब्यावरा शहर में अजनार नदी के सुरम्य तट पर स्थित श्रीअंजनीलाल मंदिर धाम पर आज लोधा लववंशी समाज युवा संगठन मध्य प्रदेश के तत्वावधान में युवा संगठन का अंतर प्रांतीय महाधिवेशन एवं पदाधिकारी प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया। उक्त समारोह में अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि युवा शक्ति राष्ट्र की नीव है जब युवा शक्ति मजबूत होती है तो अच्छे राष्ट्र का निर्माण होता है समाज में युवा मजबूत होगा तो समाज भी मजबूत होगा युवा शक्ति ही समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर कर सकता है, आर्थिक, राजनैतिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक दृष्टि से जब समाज मजबूत होगा तो स्वत: ही समाज आगे बढ़ेगा। इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोधा प्रेम शंकर वर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष लोधा समाज विधायक सिवनी मालवा, विशिष्ठ अतिथि सत्यनारायण लववंशी वरिष्ठ प्रदेश अध्यक्ष लोधा समाज मध्य प्रदेश खंडवा, गोविंद रानी पुरिया विधायक मनोहर थाना प्रदेश अध्यक्ष लोधा लोधी समाज राजस्थान, कार्यक्रम की अध्यक्षता इंदरसिंह लववंशी प्रदेश अध्यक्ष युवा संगठन मध्य प्रदेश ब्यावरा, विशेष अतिथि हरिसिंह राष्ट्रीय प्रवक्ता, रामभरोस बसोतिया कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान संघ, रघुवीरसिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भोपाल, अमृत लाल प्रदेश उपाध्यक्ष भोपाल, राम गोपाल लववंशी प्रदेशाध्यक्ष शिक्षा फाउंडेशन, रामस्वरूप शास्त्री प्रदेश प्रभारी युवा संगठन मध्यप्रदेश, श्रीमती इंदिरा भोले शंकर लववंशी कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष महिला संगठन, रोडजी कवर वरिष्ठ जिलाध्यक्ष लोधा समाज राजगढ़, मोहन लववंशी युवा जिलाध्यक्ष राजगढ़, रामप्रसाद, लववंशी वरिष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष ब्यावरा सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
रिपोर्ट मुकेश सक्सेना