बैंक ऑफ इंडिया नागझिरी शाखा में लगी भीषण आग, 6 दमकल ने पाया काबू, 1 किमी. दिखाई दिया धुआं
उज्जैन। देवास रोड बैंक ऑफ इंडिया नागझिरी शाखा में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाया जाता कब तक बैंक का काफी हिस्सा लपटों से घिर चुका था। आगजनी में नुकसान का आकलन किया जा रहा है। आग पर काबू पाने में 3 घंटे का समय लगा।
सुबह 11 बजे के लगभग बैंक ऑफ इंडिया से आसपास के लोगों ने धुआं निकलता देखा तो हैरत में पड़ गए। आगजनी की सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई। कुछ देर में ही एक के बाद एक 6 दमकल मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। लेकिन विकराल रूप ले चुकी आग पर काफी तेजी के साथ चल रही थी। करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बैंक में लगी आग की खबर मिलते ही बैंक प्रबंधक अक्षय कुमार और कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए थे। प्रबंधक के अनुसार आग में बैंक में लगे सभी एसी, पंखे, कंप्यूटर सिस्टम, फर्नीचर, दस्तावेज, अलमारियां जलकर राख हो चुके हैं, जिसके नुकसान का आकलन किया जा रहा है। आगजनी की वजह शॉर्ट सर्किट सामने आ रही है। मामले की शिकायत नागझिरी थाना पुलिस को दर्ज कराई गई है। बैंक में रखे केश को नुकसान नहीं पहुंचा है। रविवार का अवकाश होने पर आग ने विकराल रूप ले लिया था। आगजनी से कोई जनहानि नहीं हुई है। नागझिरी थाने के एसआई दिनेश भट्ट ने बताया कि आग लगने की सूचना 11 बजे के लगभग मिली थी, जिस पर 2 बजे बाद काबू पाया जा सकता है।