उ.प्र. के श्रद्धालुओं को थमाई थी फर्जी दर्शन टिकीट
उज्जैन। महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं से 750 रुपये की दर्शन रसीद के नाम पर 4500 रुपये वसूल की धोखाधड़ी करने वाले दो लोगों के खिलाफ 4 दिनों की जांच के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से आए श्रद्धालुओं निखिल, आकांक्षा और नुपुर से 10 मई को 750 रुपये की दर्शन टिकीट के नाम पर 4500 रुपये लेने के बाद 2 रसीद फर्जी थमाने वाले मुकेश कोठारी, राकेश वर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। श्रद्धालुओं के साथ धोखाधड़ी का मामला महाकाल मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा पकड़ा गया था। मामले में शिकायती पत्र पुलिस को सौंपा गया था। जिसकी जांच के बाद शनिवार रात तीनों के खिलाफ मंदिर समिति कार्यालय के दिनेश पिता बालमुकुंद शर्मा की शिकायत पर धारा 420, 32 का केस दर्ज किया गया है। गौरतलब हो कि उत्तरप्रदेश से आए तीनों श्रद्धालु मंदिर जलाभिषेक और दर्शन टिकीट के लिये पहुंचे थे। टिकीट काउंटर बंद होने पर फूल प्रसादी बेचने वाले राकेश वर्मा ने उन्हे टिकीट उपलब्ध करने की बात कहीं थी और सुबह बुलाया था। श्रद्धालुओं के पहुंचने पर राकेश ने उन्हे मुकेश कोठारी से मिलवाया था। जिसे एक टिकीट अपने नाम की और 2 फर्जी श्रद्धालुओं को देकर गेट नम्बर 4 से प्रवेश कर दिया था। श्रद्धालु गर्भगृह में पहुंचते उससे पहले मंदिर समिति के सदस्यों ने टिकीट की जांच की। टिकीट फर्जी होना सामने आई थी। विदित हो कि कुछ माह पहले भी मंदिर समिति ने दिल्ली के श्रद्धालुओं के साथ फर्जी टिकीट देकर धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने गिरोह से जुड़े सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।