इंदौर को मिली 4 समर स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन, देवास- उज्जैन के लिए भी बढ़ेगी सुविधा

इंदौर। यहां से वैष्णो देवी के लिए समर स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन 17 मई से शुरू होगी। यह ट्रेन इंदौर से रात 11:30 बजे चलकर अगले दिन रात में 12:30 बजे कटरा पहुंचेगी। जाहिर है इससे देवास, उज्जैन तथा अन्य शहरों के यात्रियों के लिए भी यात्रा सुविधा बढ़ जाएगी।
इंदौर से पुणे के लिए साप्ताहिक ट्रेन 18 मई से शुरू होगी। इंदौर से ट्रेन का समय सुबह 11:15 बजे होगा और करीब रात 3:00 बजे के आसपास यह पुणे पहुंचेगी।
महू से दानापुर के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15 मई से शुरू हो रही है। ये ट्रेन दोपहर 2:50 बजे महू से चलेगी और इंदौर से 3:25 पर निकल कर अगले दिन दोपहर 4:15 बजे दानापुर पहुंचेगी।
इंदौर से भिवानी के लिए ट्रेन सप्ताह में 2 बार चलेगी और 15 एवं 19 मई को ये उपलब्ध होगी। इंदौर से शाम 7:20 निकलकर ये अगले दिन दोपहर 1:00 बजे के आसपास भिवानी पहुंचेगी।

Author: Dainik Awantika