गरीब बच्चों की छात्रवृत्ति के लिए ब्राह्मण समाज ने खोला मोर्चा
मुख्यमंत्री के नाम संभागायुक्त को सौंपा ज्ञापन, सर्व ब्राह्मण युवा परिषद ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
इंदौर के अलावा उज्जैन, देवास सहित आसपास के कई शहरों के ब्राह्मण नेता भी हुए प्रदर्शन में शामिल
चुनावी वर्ष में ब्राह्मणों की अनदेखी पड़ सकती है भारी
इंदौर। आर्थिक रूप से कमजोर ब्राह्मण वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए ब्राह्मणों ने चुनावी वर्ष में आज इंदौर में मोर्चा खोल दिया। इस प्रदर्शन में इंदौर के अलावा उज्जैन, देवास तथा आसपास के कई ब्राह्मण नेता भी शामिल हुए। सर्व ब्राह्मण युवा विकास परिषद ने आज संभागायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में आपने कई कल्याणकारी योजनाएं जनहित में चलाई हैं। आपके द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाएं विभिन्न समाज को संरक्षण प्रदान कर रही हैं, किंतु आर्थिक रूप से कमजोर ब्राह्मण वर्ग के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति देने में अनदेखी की जा रही है। अनुसूचित जाति- जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, किंतु सभी योजनाओं में ब्राह्मण समाज के गरीब वर्ग के विद्यार्थी इन सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं। उनकी उपेक्षा और आर्थिक कमजोरी के कारण ऐसे बच्चे अपनी पढ़ाई निरंतर जारी रखने में असमर्थ हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह नारा कि सबका साथ सबका विकास गरीब ब्राह्मणों की उपेक्षा होने के कारण पूरा होता दिखाई नहीं दे रहा है। सर्व ब्राह्मण युवा परिषद अपनी ओर से धनराशि एकत्रित कर सहयोग कर रही है , लेकिन यह राशि ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। हम चाहते हैं कि आप प्रदेश की जनता से समान रूप से प्रेम करते हैं , किंतु कहीं न कहीं आपकी दृष्टि आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों की ओर नहीं पड़ रही है। अतः सर्व ब्राह्मण युवा परिषद यह मांग करती है कि आर्थिक रूप से कमजोर ब्राह्मण विद्यार्थियों को अनुसूचित जाति जनजाति, अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों के समान ही छात्रवृत्ति प्रदान करें। यदि इस मांग को शीघ्र ही पूरा नहीं किया गया तो सर्व ब्राह्मण युवा परिषद संपूर्ण मध्यप्रदेश में उग्र आंदोलन करेगी।