भाजपा जिलाध्यक्ष बोले- द केरला स्टोरी जीवन को दिशा देने वाली फिल्म
जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों युवतियों को दिखाए दो शो……
बुरहानपुर। यह कॉमेडी फिल्म नहीं है, बल्कि जीवन को दिशा देने वाली फिल्म है। इसमें यह बताया गया है कि हमें कैसे रहना चाहिए, किनसे दोस्ती करना चाहिए। किनसे दोस्ती नहीं करना चाहिए। यहां से जाकर इस फिल्म की कहानी सभी को बताना और उनको फिल्म देखने के लिए आग्रह करना। हमारी बहुत सी बेटियां बाहर पढ़ने जाती है। इंदौर, पुणे सहित कईं शहरों में जाती हैं वहां वह किसी के जाल में न फंसे इसलिए यह फिल्म जरूर देंखें और सभी से आग्रह भी करें। इससे जागरूकता पैदा होगी और हमारी बहन बेटियां सुरक्षित रहेगी।
छात्राओं ने कहा हमें कुछ न कुछ सीखना चाहिए…..
छात्रा अंजली सचदेव ने कहा- हमें इस मूवी में काफी कुछ सीखने को मिल रहा है। हमने सीखा है कि हमारी रक्षा खुद करना चाहिए। छात्रा पायल मराठा ने कहा ऐसे लोगों से दूर रहें जो गलत तरीके से किसी को बहकाते हैं। इस फिल्म में काफी प्रेरणादायक दृश्य हैं। सभी को यह फिल्म देखना चाहिए।
रिपोर्ट धनराज पाटील