कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद अब एमपी में भी कांग्रेस की जीत का दावा
इंदौर। कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद अब एमपी,छत्तीसगढ़ और राजस्थान जैसे हिंदी पट्टी राज्यों में चुनाव होने है..इन सभी राज्यों में एमपी के चुनाव पर सभी की नजरें टिकी रहेगी,क्योंकि कर्नाटक के जैसे ही एमपी में भी बीजेपी ने जोड़तोड़ से सरकार बना ली थी..इधर कर्नाटक चुनाव परिणाम से कांग्रेस नेता उत्साहित है और दावा कर रहे है कि जनता अब विकास के नाम पर वोट देगी,जिससे कांग्रेस एमपी में बड़ी जीत हासिल करेगी ।
कर्नाटक चुनाव के परिणामों ने बीजेपी को बड़ा झटका दिया है,2024 के आम चुनाव से पहले कर्नाटक जैसे बड़े राज्य से बीजेपी की बेदखली ने आने वाले राज्यों के चुनाव में पार्टी के लिए खतरे की घंटी बजा दी है..मध्यप्रदेश में भी इस साल विधानसभा चुनाव होने है..ऐसे में कर्नाटक के चुनाव परिणामों ने कांग्रेस के जोश और उत्साह को बढ़ा दिया है..निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि धर्म और जाति के नाम पर राजनीति अधिक समय तक नहीं चल सकती है,अब जनता विकास के मुद्दे पर एकजुट है और इसी आधार पर कांग्रेस एमपी में कर्नाटक से भी बड़ी जीत हासिल करेगी ।