पब के बाहर सड़कों पर बदमाशों ने किया तमाशा, चारों बदमाशों को पुलिस ने भेजा जेल

इंदौर । के विजय नगर थाना क्षेत्र में शनिवार रात संचालित होने वाले पब और बार के बाहर विवाद करने वाले चार बदमाशों पर पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई करते हुए सलाखों के पीछे कर दिया है बदमाश आने जाने वाले लोगों पर टिप्पणी कर विवाद कर रहे थे….

दरअसल इंदौर में लगातार नाइट कल्चर के दौरान विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हुए नजर आ रहे हैं कभी लड़का लड़की से मारपीट करता है । तो कभी छेड़छाड़ की घटनाओं के वीडियो वायरल होते हैं और इसी कड़ी में विजयनगर पुलिस द्वारा शनिवार देर रात मेन रोड पर कुछ युवक अभद्र व्यवहार करते हुए लोगों से विवाद कर रहे थे इसी के चलते उन्हें सूचना मिली और सूचना के आधार पर मौके पर से पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है । जिनके नाम विशाल विक्की भैय्यू और निक्की बताया जा रहा है फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में चारों ही बदमाशों पर धारा 151 के तहत वैधानिक कार्रवाई को अंजाम देते हुए उन्हें सलाखों के पीछे कर दिया है…

Author: Dainik Awantika