न्यूजीलैंड की राजधानी में चार मंजिला होस्टल में लगी आग 10 लोगों की मौत

ब्रह्मास्त्र वेलिंगटन

न्यूजीलैंड की राजधानी वेलिंगटन में सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात एक चार मंजिला होस्टल में आग लग गई। इसमें 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 20 लोग लापता हैं। होस्टल का नाम लोफर्स लॉज होस्टल है, जिसमें 92 कमरे हैं। दमकल विभाग के करीब 20 फायर ट्रकों ने सुबह 4 बजे आग पर काबू पाया। फायर फाइटर्स ने होस्टल की छत की उतरकर पांच लोगों को रेस्क्यू किया, लेकिन बाकी लोगों तक नहीं पहुंच पाए। अब तक कुल 52 लोग बिल्डिंग से बाहर आ पाए हैं। आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चला है, लेकिन लोकल मीडिया का कहना है कि आंशका है किसी ने आग जानबूझकर लगाई हो।

Author: Dainik Awantika