रात्रि कालीन सुपर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
क्वालिफाइड टीमों के खिलाड़ियों को क्रिकेट किट की वितरण….
राजगढ़। जिले के खिलचीपुर में स्थित फील्ड ग्राउंड में केपीएल सेशन 4 का प्रियव्रत सिंह युवा विकास समिति के तत्वधान में लगातार 4 वर्षों से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है खिलचीपुर विधानसभा की 120 टीमों ने भाग लिया इनमें से क्वालिफाइड टॉप 20 का क्रिकेट मैच खेला जाएगा। रात्रि कालीन सुपर 16 टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं विधायक प्रियव्रत सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया क्वालिफाइड 20 टीमों के खिलाड़ियों को विधायक ने क्रिकेट किट का वितरण किया इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि मैच को संपन्न कराने में जिन्होंने भूमिका निभाई उनका हृदय से धन्यवाद देता हूं रात का मैच सुपर 16 का मुकाबला और बेहतर रहे दरअसल टूर्नामेंट मे शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से जिन टीमों ने भाग लिया युवा विकास समिति के सदस्य जितेंद्र राजावत ने बताया कि 31 हजार रूपए ट्रॉफी प्रथम पुरस्कार ग्रामीण क्षेत्र से, 31 हजार रूपए ट्रॉफी पुरस्कार शहर,11 हजार रुपए द्वितीय पुरस्कार ग्रामीण,11 हजार रुपए द्वितीय पुरस्कार है इस अवसर पर पूर्व विधायक राम प्रसाद, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रकाश पुरोहित, पूर्व जनपद अध्यक्ष जगदीश दांगी, सुरेंद्र मेवाडे, सरपंच प्रेमसिंह मोतीपुरा, राजवीर सिंह उपस्थित रहे।
रिपोर्ट मुकेश सक्सेना