उज्जैन। रिश्तेदारों के यहां आई महिला के साथ बीच-बाजार बदमाश ने मंगलसूत्र झपटने की वारदात को अंजाम दे दिया। वारदात के बाद बदमाश का फुटेज सामने आया है। जिसकी पहचान के प्रयास पुलिस कर रही है।
राजगढ़ के सारंगपुर स्थित पठानवाड़ी राममंदिर के पास रहने वाली निशा पति सचिन जाधव उज्जैन में रहने वाली बुआ के घर आई थी। देर शाम रिश्तेदारों के साथ बाजार चूडियां खरीदने के लिये लखेरवाड़ी पहुंची थी। रात 9 बजे के लगभग निशा गोपाल मंदिर से पटनी बाजार होते हुए घर लौट रही थी। उसी दौरान स्टेट बैंक के सामने तेजी से स्कूटी सवार एक बदमाश महिला के पास तक आया और पलक झपकते ही उसका मंगलसूत्र खींचकर भाग निकला। निशा और उसकी रिश्तेदार महिला ने शोर मचाया। बदमाश गुदरी चौराहा की ओर भाग चुका था। महिलाओं की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हुए। बीच-बाजार वारदात से सभी हैरान थे। पूरा क्षेत्र देर रात तक गुलजार रहता है। बावजूद बदमाश ने बड़ी शातिर तरीके से वारदात को अंजाम दे दिया। निशा रिश्तेदारों के साथ खाराकुआं थाने पहुंची। पुलिस वारदात स्थल पहुंची और जांच शुरू की। क्षेत्र में दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे देखे गये। जिसमें बिना नम्बर की नीले रंग की स्कूटी पर बदमाश सवार दिखाई दिया। मंगलवार को पुलिस ने मामले में चोरी का प्रकरण दर्ज किया है। वारदात के बाद बदमाश जिस रास्ते भागा है, उस क्षेत्र के कैमरे देखे जा रहे हैं।