जूना सोमवारिया में दिनदहाड़े भाईयों ने चलाए लाठी-डंडे
उज्जैन। जूना सोमवारिया क्षेत्र में मंगलवार दिनदहाड़े तीन भाईयों ने जमकर लाठी-डंडे चलाए। हमले में तीन पीएचई कर्मचारी घायल हो गये। भाईयों के गद्दर में रहवासी भी आ गये। पुलिस ने 2 घंटे की तलाश के बाद तीनों को हिरासत में लिया है।
नगर निगम पीएचई विभाग द्वारा शहर में अवैध नल कनेक्शन काटने का काम किया जा रहा है, वहीं वैध करने की प्रक्रिया भी की जा रही है। पिछले दिनों जूना सोमवारिया क्षेत्र में कई कनेक्शन काटे गए थे। जिसे वेध करने के लिये दोपहर में पीएचई कर्मचारी शाकिर पिता साबिर हुसैन (हेल्पर) निवासी जूना सोमवारिया, राजेश पिता इंदरसिंह पंवार (प्लम्बर) निवासी इंदौरगेट और साथी कर्मचारी सुनील पिता अंबाराम माली निवासी रंजीत हनुमान मंदिर के पास कनेक्शन वेध करने पहुंचे थे। वह कुत्ताबावड़ी और मदीना कालोनी में काम कर रहे थे, उसी दौरान क्षेत्र में रहने वाले तीन भाईयों अजरिया, काला और शेरिया पिता मेहरूउद्दीन लाठी-डंडे लेकर पहुंचे गये। उन्होने पीएचई कर्मचारियों पर हमला बोल दिया। तीनों कर्मचारी घायल हो गये और भागकर अपनी जान बचाने का प्रयास किया। इसी बीच क्षेत्र में रहने वाला इस्माईल पिता अशराफ उसकी मां आयशा बी और रिश्तेदार आ गया। हमलावर भाईयों ने उसके साथ भी मारपीट कर दी। इधर पीएचई और नगर निगम अधिकारियों को अपने कर्मचारियों पर हमले की जानकारी लगी तो वह मौके पर जा पहुंचे। हमला करने वाले तीनों भाई भाग निकले थे। मामले की शिकायत जीवाजीगंज थाने पहुंचकर दर्ज कराई गई। पुलिस ने एक मामला पीएचई कर्मचारियों की शिकायत पर दर्ज किया, वहीं दूसरा मामला घायल हुए इस्माईल की शिकायत पर दर्ज करते हुए तीनों भाईयों की धरपकड़ के लिये टीम रवाना की। टीआई गगन बादल ने बताया कि तीनों को जूना सोमवारिया के आगे एक खेत से हिरासत में लिया गया है। जिनसे हमले में प्रयुक्त लाठी-डंडे बरामद किये गये हैं। तीनों को बुधवार दोपहर न्यायालय में पेश किया जाएगा।