सायबर ठग ने लिंक भेज युवक का मोबाइल किया हैक
उज्जैन। सायबर ठगी करने वाले लगातार लोगों को झांसा देकर परेशानी में डाल रहे हैं। ठगों ने एक युवक को पहले लोन चुकाने के लिये कहा। बाद में अश्लील वीडियो भेज रुपयों की मांग करने लगे। ठगों ने उसका मोबाइल हैक कर लिया था और आॅपरेट करने लगे थे।
नई सड़क पर सांवरिया इलेक्ट्रिक का संचालन करने वाले ऋषभ दुबे के पास कुछ दिन पहले कॉल आया और कहा गया कि सालभर पहले उसके बाद छह माह पहले आपने लोन लिया था, जिसे जल्द चुकाया जाए। ऋषभ ने किसी भी प्रकार का लोन लेने से इंकार कर दिया और कॉल काट दिया। कुछ देर बाद वाट्सएप कॉल आया और कहा कि लोन नहीं चुकाने पर अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर वायरल कर दी जाएगी। जो लोन लिया है, उसकी डिटेल भेजी जा रही है, चैक कर ले। मोबाइल पर लिंक आते हैं, ऋषभ ने उसे ओपन करने का प्रयास किया, तभी मोबाइल हैक हो गया और अपने आप आपरेट होने लगा। उसने मोबाइल स्वीच आॅफ कर दिया। ऋषभ ने बताया कि उसे लगातार धमकी भरे कॉल किये जा रहे थे और रुपये नहीं भेजने पर उठाकर ले जाने की धमकी दी जा रही थी। उन्होंने एक वीडियो एडिट कर लिया था, जिसे वाट्सएप पर भी भेजा था। पूरा मामला परिजनों का बताया गया। पिता ने बैंक अकाउंट की डिटेल पता करने को कहा तो सामने आया कि कोटक महेंद्रा बैंक के खाते से 50 हजार का ट्रांजेक्शन भी हुआ है, जिसमें राशि जमा की गई और निकाली गई है। बताया जा रहा है कि मामले की शिकायत पुलिस और सायबर सेल में की जाएगी।